Mukesh Ambani's daughter Isha and Anand Piramal are hosting their wedding festivities in Udaipur this weekend and 200 chartered flights are to take off from the city over the next few days due to wedding and elections in the state. Watch the video to know more.
12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले 8 एवं 9 नवंबर को राजस्थान के उदयपुर में भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। ये अतिथि चार्टर्ड प्लेन से आएंगे। इधर, चुनावी मौसम के कारण भी उदयपुर के महाराणा प्रताफ एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों का आना-जाना लगा ही है। अब विवाह की वजह से इनकी रफ्तार और बढ़ने वाली है। कहा जा रहा है कि इस सप्ताह उदयपुर में 200 चार्टर्ड प्लेन्स की आवाजाही होगी।